एमएच 370: लापता विमान की तलाश बंद करेगा मलेशिया

कैनबरा: आस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि मलेशियाई एयर लाइन्स का लापता विमान एमएच370 कभी-न-कभी जरूर मिलेगा। देश ने यह उम्मीद ऐसे वक्त में जताई है जब विमान की खोज करने वाली कंपनी अपना अभियान समाप्त करने वाली है। मलेशिया ने पिछले सप्ताह अपनी घोषणा में कहा था कि 90 दिन की निर्धारित समय सीमा दो बार बढ़ाए जाने के बाद तलाशी में लगी टेक्सस की कंपनी ओशियन इनफिनिटी मंगलवार को अपना अभियान समाप्त कर देगी।

लापता विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की मांग है कि जांच की अवधि को बढ़ा दिया जाए।

मलेशिया के यातायात मंत्री एंटनी लोके ने संकेत दिए कि मलेशिया इस जांच को बंद कर सकता है। वहीं मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने कुछ दिनों पहले अपने एक बयान में कहा था कि वह तलाशी से जुड़े सभी तथ्यों को देखेंगे और अगर ज़रूरत महसूस नहीं होती है तो जांच बंद कर देंगे।

मलेशिया के इस फैसले पर विमान में दुर्घटना के शिकार यात्रियों के परिजनों ने वहां की सरकार से मांग की है कि जांच को बंद न किया जाए। उन्होंने मांग की कि जांच की अवधि को बढ़ा दिया जाए।

आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री माइकल मैककॉर्मैक ने मंगलवार को बताया कि एमएच370 की चार साल तक चली खोज विमानन इतिहास में सबसे लंबा खोज अभियान है। उन्होंने बताया कि खोज के लिए समुद्र में तकनीक , विशेषज्ञों और लोगों की क्षमता का इस्तेमाल किया गया। मलेशिया ने जनवरी में विमान की तलाश फिर से शुरू करने के लिए ओशन इन्फिनटी के साथ सुराग नहीं तो शुल्क नहीं की शर्त पर एक करार किया था। तलाशी का अभी कोई और कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *