बेल्जियम में गोलीबारी: 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत

ब्रसेल्स: बेल्जियम में एक बंदूकधारी एक युवक ने दो पुलिसकर्मियों और एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पास के एक स्कूल में जाकर एक महिला सफाईकर्मी को भी बंदी बना लिया।

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी को मार गिराया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसके पास दो बंदूकें थी, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में वह लहराते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि वह एक दिन पहले ही जेल से छूटा था।

आरोपी की पहचान 36 वर्षीय बेंजामिन हर्मन के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर्मन बेल्जयम का ही नागरिक था और आतंकवाद रोधी पुलिस की वांछितों की सूची में उसका नाम था। इस हमले में चार अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बेल्जियम के गृह मंत्री जेन जाम्बोन ने बताया कि बेल्जियम का संघीय आपदा केन्द्र स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। बता दें कि बेल्जियम में 2016 में हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। तभी से बेल्जियम हाई अलर्ट पर बना हुआ है।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *