शाओमी ने लॉन्च किया रेडमी वाई2, ये फीचर बनाता है इसे बेस्ट स्मार्टफोन

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने गुरुवार को अपने ‘वाई’ सीरीज के अंतर्गत अपना नया रेडमी वाई2 स्मार्टफोन लॉनिच कर दिया है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट के साथ आने वाले इस डुअल कैमरा फोन की कीमत 9999 रुपये है जबकि 4जीबी रैम और 64 स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस रेडमी वाई2 5.99 इंच 18:9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें16 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा है, जिसमें शाओमी ने अपना एआई ब्यूटीफाई फीचर डाला है। इससे बेहतर सेल्फी ली जा सकती है।

वहीं इसमें एआई से लैस 12 मेगा पिक्सल और पांच मेगा पिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। 2 मेगा पिक्सल रियर सेंसर में 1.25 यूएम लॉर्ज पिक्सल है, जो फोटो को अधिक साफ, रोशनी युक्त और सुंदर दिखने में मदद करती है। 5 मेगा पिक्सल का सेकेंड्री सेंसर डेप्थ इंफार्मेशन देता है।

रेडमी वाई2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिप है, जो इस सेगमेंट में किसी भी फोन में उपलब्ध नहीं है। रेडमी वाई2 तीन रंगो-गोल्ड, रोज गोल्ड और डार्क ग्रे में उपलब्ध है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *