मिड रेंज में ओप्पो लाया लंबे बैटरी बैकअप वाला नया A3S स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने शुक्रवार अपने नए मिड रेंज के स्मार्टफोन ‘ओप्पो ए3एस’ से परदा उठा दिया है. यह फोन  भारतीय बाजार में 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा.  इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्लस और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर से लैस फ्रंट कैमरा दिया गया है.

6.2 इंच की सुपर फुल-नोच स्क्रीन के साथ आने वाले ओप्पो के इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है.

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, “ए3एस के साथ हम ग्राहकों, खासकर युवाओं के लिए शक्तिशाली बैटरी के साथ एक उन्नत कैमरा फोन लेकर आएं हैं।”

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में ओप्पो का अपना एंड्रायड-आधारित कलरओएस 5.1 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. इसमें  4230 एमएएच की बैटरी लगी है, जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी.

इसका हेटसेट म्यूजिक पार्टी फंक्शन को सपोर्ट करेगा, जो यूजर्स को ढेर सारे स्मार्टफोन्स को जोड़ने में सक्षम बनाता है। इसे हॉटस्पॉट के माध्यम से एक ही ट्रैक पर कई स्मार्टफोन पर बजाया जा सकता है और स्पीकर्स की जरूरत नहीं होगी. यह स्मार्टफोन 15 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *