तेरा पीसी स्लो है क्या? ये है स्पीड बढ़ाने का तरीका

अक्सर आपके पीसी या लैपटॉप की स्पीड कम हो जाती है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? दरअसल कोई भी फाइल खोलने पर हमारा पीसी उसकी एक कॉपी बना लेता है. जब इन फाइलों का ढेर हो जाता है, तो पीसी की स्पीड कम हो जाता है. इंटरनेट से आने वाले वायरस भी पीसी की स्पीड को धीमा कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अपने पीसी की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं-

टेम्प्ररी फाइल को करें क्लीन
हमेशा टेम्प्ररी फाइल फाइलों को समय-समय पर डिलीट करते रहें. इन्हें डिलीट करने के लिए स्टार्ट मेनू पर क्लिक करें  यहां रन पैनल में जाकर %temp%  टाइप करं और  ओके दबा दें. ऐसा करने से आपके पीसी में सेव सभी टेम्प्ररी फाइलें खुल जाएंगी. इन फाइलों को एक साथ ctrl+A दबाकर सिलेक्ट करें और shift+delete के साथ परमानेंटली डिलीट कर दें.

वायरस स्कैन
वायरस आपके पीसी की स्पीड करने के साथ ही जरूरी फाइलों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए समय-समय पर लगभग हर हफ्ते एक बार पीसी वायरस स्कैन प्रोग्राम को रन जरूर कराएं ताकि पीसी ठीक चलता रहे.

स्कैन डिस्क प्रोग्राम
इस प्रोग्रान को कंप्यूटर पर रन करने से अनचाही फाइलें रिमूव हो जाती हैं. हर दो महीने में आप स्कैन डिस्क प्रोग्राम अपने सिस्टम पर रन कर सकते हैं. स्कैन डिस्क प्रोग्राम रन करने के पहले ध्यान रखें कि आपके कंप्यूटर कोई दूसरा प्रोग्राम न चल रहा हो.

About अमन गुप्ता

View all posts by अमन गुप्ता →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *