डेस्कटॉप आइकन्स को छिपाने का ये है तरीका

अक्सर हम कुछ भी सेव करने के लिए सबसे पहले उसे डेस्कटॉप पर सेव कर लेते हैं. ये सोचकर कि बाद में इसे कहीं और सेव कर देंगे या फिर ये भी वजह होती है कि उस प्रोग्राम की आपको अक्सर जरूरत पड़ती रहती है इसलिए उसे आप अपने डेस्कटॉप पर सेव करके रखते हैं. लेकिन ऐसा करते करते हुए डेस्कटॉप की स्क्रीन का कबाड़ा हो जाता है कि कहने का मतलब वो पूरी तरह भर चुकी होती है और उस पर कुछ भी सेव करने की जगह नहीं बचती.

ऑफिस हो या घर हम अपने पीसी में कुछ ऐसी पर्सनल चीजें भई रखते हैं जो हम किसी से शेयर नहीं करना चाहते. ऐसे में आपको अपने डाटा को इधर उधर सेव करने की जरूरत नहीं है. आप अपने ही डेस्कटॉप पर डेटा को किसी फोल्डर में सेव कर उसे हाइड कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने माउस से डेस्कटॉप स्क्रीन में राइट क्लिक करें और View Option पर क्लिक करके show Desktop Icon में क्लिक करना होगा. Show Desktop Icon के आगे यदि Check sign होगा. तो आपके Desktop के Icon वापस आ जायेंगे. और यदि आप Hide करना चाहते है तो आपको Right क्लिक करके Show Desktop Icon के आगे Check को Uncheck करना होगा.  इससे सभी Desktop icon Hide हो जायेंगे.

About अमन गुप्ता

View all posts by अमन गुप्ता →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *