फेसबुक ने लॉन्च किया ऑकुलस गो वीआर हेडसेट

सैन जोस: फेसबुक ने ऑकुलस गो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. सैन जोस में कंपनी के सालाना एफ8 डेवलपर्स सम्मेलन में इसे एक साथ 23 देशों में लॉन्च किया गया है.  इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर रखी गई है. फेसबुक ने कहा कि यह डिवाइस वजन में बहुत हल्का है. साथ ही इसमें 1,000 से ज्यादा एप्स, गेम्स आदि मौजूद हैं.

यह डिवाइस दो वैरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 199 डॉलर रखी गई है, जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 249 डॉलर है.

फेसबुक ने जारी बयान में कहा, “नए सामाजिक एप्स जो आपको घर में सबसे अच्छी सीट पर बैठे हुए लाइव घटनाओं में शामिल होने में सक्षम बनाते हैं और अधिक अंतरंग अनुभव मुहैया कराते हैं. ऑकुलस आपके नए दृष्टिकोण पेश करते हुए दोस्तों के साथ देखने (वीडियो, लाइव इवेंट्स), खेलने और समय बिताने का तरीका बदल देगा.”

एफ8 में फेसबुक ने ऑकुलस टीवी का भी अनावरण किया, जिसे बाद में मई में प्लूटो टीवी, रेड बुल टीवी, और फेसबुक वीडियो एप ऑफ टीवी जैसे साझेदारों के साथ लांच किया जाएगा और इस साल के अंत तक इसमें ईएसपीएन जैसे साझेदारों को शामिल किया जाएगा. बता दें फेसबुक का एफ8 एक सालाना दो दिवसीय आयोजन है, जहां डेवलपर्स साथ मिलकर टेक्नोलॉजी के भविष्य पर चर्चा करते है.

About अमन गुप्ता

View all posts by अमन गुप्ता →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *