ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पैर में चोट के कारण भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने के बाद पिछले हफ्ते राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने पर मुस्तफिजुर ने दर्द की शिकायत की थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी दर्द की शिकायत के बाद हुए परीक्षण में रहमान के बाएं पैर के अंगूठे में चोट का पता चला है। इसके चलते वह कुछ हफ्तों तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।
इस तरह की चोटों से उबरने में तीन से चार हफ्ते का समय लगता है और इसलिए वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
डॉक्टरों के मुताबिक मुस्तफिजुर दो हफ्ते में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। अफगानिस्तान भारत के देहरादून में तीन से सात जून तक पहली बार टी20 सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।
अफगानिस्तान की टीम अपने पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है जो 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ खेला जाएगा। अफगानिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठवें नंबर की टीम है जबकि बांग्लादेश की रैकिंग 10 वीं हैं।