भारत की इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत. अभिषेक शर्मा के बल्ले ने दिखाया तेवर. कल के मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर महज 132 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में भारत की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. जिसके चलते टीम इंडिया ने 13 वें ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड की टीम नेस्तनाबूद हो गई. मेन ऑफ द मैच “वरुण चक्रवर्ती” रहे।
वरुण की गुगली में फंसी इंग्लैंड, शानदार जीत
