UP के डेप्युटी सीएम के विवादित बोल, सीता का जन्म रामायण काल में टेस्ट ट्यूब बेबी का सबूत

Image: Scroll

भारतीय जनता पार्टी में विवादित बयान देने वाले नेताओं की लिस्ट में एक नया नाम शामिल हुआ है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि कहा जाता है कि सीता माता का जन्म जमीन में किसी घड़े के अंदर हुआ था। इसका मतलब साफ है कि रामायण काल में भी टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीकी थी।

एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, ”हमें यह पता लगता है कि राम चन्द्र जी जब (लंका से) लौटे तो पुष्पक विमान से वापस आए। उस समय भी विमान था। हम हर टेक्नॉलजी को……जैसे कहते हैं कि सीता जी का जन्म हुआ तो घड़े से हुआ, तो उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी का कोई ना कोई प्रॉजेक्ट रहा होगा।”

डॉ दिनेश शर्मा के मुताबिक,” जनक जी ने जो हल चलाया और घड़े के अंदर से निकली बेबी सीता जी बन गई, ये कोई ना कोई टेक्नॉलजी, जैसे आजकल का टेस्ट ट्यूब बेबी है, वैसा कुछ रहा होगा।”

वह मथुरा में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इसी समारोह में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता महाभारत काल से होती आ रही है। बकौल शर्मा, ”आज लाइव टेलिकास्ट होता है लेकिन कि इसी तरह की तकनीक महाभारतकाल में भी थी। तब संजय ने महाभारत के युद्ध का लाइव टेलिकास्ट धृतराष्ट्र को सुनाया था।”

इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विप्लब देव ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ”भारत वह देश है जहां संजय महाभारत में धृतराष्ट्र को बता रहा था कि युद्ध में क्या हो रहा है। इसका मतलब उस समय भी टेक्नॉलजी थी, इंटरनेट था।”

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *