जालौन: जिला मुख्यालय उरई के स्टेशन रोड पर छात्रों के दो गुट आपस में भयंकर तरीके से भिड़ गए. लड़ाई के समय राह चलते लोगों ने इनकी वीडियो बनाई है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बातों बातों में मारपीट इतनी बढ़ गयी कि बेल्ट आदि चीजों से एक दूसरे में मारपीट होने लगी. राह चलते लोगों ने जब वीडियो बनाया तो वह वायरल हो गया. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचे. जब तक पुलिस वहां पहुंचती छात्र वहां से भाग चुके थे. लेकिन वीडियो के माध्यम से छात्रों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
आये दिन छात्रों में होते रहते हैं विवाद
मामला उरई स्टेशन रोड के माल गोदाम वाले रास्ते का है. यहां किसी न किसी कारण छात्रों में आपस विवाद होता रहता है कभी वर्चस्व को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. वीडियो में छात्र एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते व बेल्ट से एक दूसरे को पीटते हुए नज़र आ रहे हैं. राहगीरों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन छात्रों को जैसे ही पुलिस के बारे में पता चला वे वहां से भाग चुके थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन छात्रों का विवाद होता रहता है. कई बार तो लड़ाई करने वाले छात्र पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं. उनके माता-पिता को भी थाने बुलाकर उनकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन छात्र सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वीडियो के माध्यम से विवाद करने वाले छात्रों को खोजा जा रहा है. पकड़े जाने पर उनके ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही की जाएगी.