देश-दुनिया की प्रमुख ख़बरें: 24 अगस्त

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है. ये छापे प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सीबीआई ने गुरुग्राम के एक मॉल पर भी छापेमारी की है. ये छापेमारी गुरुग्राम के Urban Cubes 71 मॉल पर की गई है. दावा है कि इस मॉल के मालिक लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके करीबी हैं.

बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के विधायकों का स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन के बीच विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है.

आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि उनके विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार को भाजपा ने पार्टी छोड़ने की एवज में 20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। संजय सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा के लोगों ने मुझे कहा कि आप के 20 और विधायक हमारे संपर्क में हैं

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्री स्तर के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जहां वह एससीओ की बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह एससीओ देशों को रक्षा मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.

सोनाली फोगाट का शव लेने गोवा उनके परिजन पहुंच गए हैं. इसी बीच उनकी मौत पर परिजनों ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उनकी बहन रमन ने कहा कि सोनाली को हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं. परिजनों ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

महाराष्ट्र में मानसून सत्र के दौरान आज विधानसभा में शिवसेना के शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के विधायक एक दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, महाराष्ट्र विधानभवन की सीढ़ियों पर शिंदे गुट के विधायक और बीजेपी विधायकों ने पिछली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं उद्धव गुट के विधायक शिंदे गुट के खिलाफ ’50 खोखे, एकदम ओके’ जैसी नारेबाजी करने लगे और दोनों गुट आपस में भिड़ गए.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए विदेश जाएंगी. कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में ये भी जानकारी दी गई है कि सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट कराने के बाद नई दिल्ली लौटने से पहले अपनी बीमार मां से मिलने भी जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ होंगे.

जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला. वे तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है. मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है.

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने विधायक टी. राजा सिंह को चेतावनी देते हुए जमानत दे दी है. जानकारी के मुताबिक. कोर्ट ने पहले बीजेपी नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था लेकिन बाद अदालत ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उसे बेल दे दी. इस मामले पर अब हंगामा हो रहा है.

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को फ्लाइट से भेजकर सुर्खियां बटोरने वाले मशरूम उत्पादक किसान पप्पन सिंह गहलोत ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में बीमारी को इसका कारण बताया है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे अगर वे विधेयक संविधान की भावना और उच्चतम न्यायालय के फैसलों के खिलाफ जाते हैं। उनका यह बयान तब आया है जब केरल विधानसभा में राज्यपाल की अनुमति के अभाव में अध्यादेशों के रद्द होने के बाद राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए लगभग 11 विधेयकों को पारित करने के लिए सत्र चलाया जा रहा है।

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों में एक छलांग मारकर अब दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. वहीं दूसरी ओर दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट फिसलकर अब सातवें स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम सूची के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैनऔर एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में बीते 24 घंटों में 1.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इस तेजी के साथ उनकी कुल नेट वर्थ बढ़कर 95.9 अरब डॉलर हो गई.

भारत ने नामीबिया से भारत आ रहे आठ में से तीन चीतों को रिजेक्ट कर दिया है और उन्हें बदलने के लिए कहा है. भारत का दावा है कि ये चीते कैप्टिव ब्रीड के हैं यानी इन्हें कैद में ही बड़ा किया गया है और ये शिकार करने में नाकाम हैं. ऐसे में नामीबिया इस बात के लिए तैयार नहीं है और साफ कर दिया है कि चीतों को नहीं बदला जाएगा. नामीबिया का कहना है कि पहले भारत ने चीतों का खुद चयन किया और बाद में रिजेक्ट कर दिया. इतना ही नहीं नामीबिया के पर्यावरण और वन मंत्रालय के प्रवक्ता रोमियो मुयुंडा ने अंग्रेजी वेबसाइट इंडिपेंडेंट से बात करते हुए कहा कि हमारी ओर से अब और चीते भारत के ‘प्रोजेक्ट चीता’ के लिए नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में भी इनकी संख्या सीमित है.

यूरोप इस वक्त भयानक सूखे की मार झेल रहा है. हालात ये हैं कि अब नदियों और झीलों का जल स्तर गिर रहा है. नदियां सूखने से लंबे समय तक पानी में डूबे हुए खजाने और कुछ अजीब चीजें अब सामने आने लगी हैं. दशकों बाद इतना भयानक सूखा झेल रहे स्पेन के पुरातत्वविदों को प्रागैतिहासिक पत्थरों से बना एक घेरा मिला है, जिसे ‘स्पैनिश स्टोनहेंज’ कहा जा रहा है. ये अब तक पानी के अंदर छिपा हुआ था, जो अब सबके सामने आ गया है.

चीन की यांग्त्जे नदी का जलस्तर भी भयानक सूखे की वजह से तेजी से गिर रहा है. ऐसे में दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग में पानी में डूबा हुआ एक द्वीप बाहर आ गया है, जिसमें से बुद्ध की तीन मूर्तियों का पता लगा है. बताया जा रहा है कि ये मूर्तियां 600 साल पुरानी हैं.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *