आज संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे प्रणव मुखर्जी, बेटी शर्मिष्ठा ने दी नसीहत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के नेताओं की नाराजगी के बावजूद भी पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेसी नेता प्रणव मुखर्जी बुधवार को नागपुर पहुंच गए। वह गुरुवार को संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके इस कदम पर हालांकि उन्हें अपने ही परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी बुधवार शाम ट्विटर पर उन्हें नसीहत दी।

शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर कहा, ‘नागपुर जाकर आप बीजेपी/आरएसएस को झूठी कहानी गढ़ने और अफवाह फैलाने की खुली छूट दे रहे हैं।’

 

बता दें कि दिन में ऐसी खबरें आई थीं कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, जिसके बाद ही उन्होंने यह ट्वीट किया। इसमें उन्होंने आगे लिखा, ‘वे (बीजेपी/आरएसएस) आज की तरह ही अफवाह फैलाकर ऐसे बताएंगे जैसे कि यह अविश्वसनीय हो। अभी तो यह शुरुआत है।’

अपने बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्ट पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं राजनीति में इसीलिए आई थी क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा में भरोसा है। कांग्रेस छोड़ने के बजाय मैं राजनीति छोड़ना ज्यादा पसंद करूंगी’

 

अपने पिता को नसीहत देते उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि प्रणब मुखर्जी को आज के मामले से यह अहसास हो गया होगा कि बीजेपी का डर्टी ट्रिक्स विभाग कैसे काम करता है। आपके भाषण को भुला दिया जाएगा, बस तस्वीरें याद रहेंगी और उन्हें फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।’

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *