सुप्रीम कोर्ट ने ‘काला’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म ‘काला’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म की रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले इसकी स्क्रीनिंग पर रोक नहीं लगाई जा सकती।  न्यायमूर्ति ए. के. गोयल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि हर कोई फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है और हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर याचिकाकर्ता के. एस. राजशेखरन का यह दावा सही साबित पाया जाएगा कि ‘काला’ की कहानी उनकी कहानी ‘कारिकलन’ से चुराई गई है तो वह मुआवजे के हकदार होंगे।

याचिकाकर्ता राजशेखरन का दावा है कि उन्होंने चोला नरेश कारिकलन के बारे में उन्होंने काल्पनिक कहानी उस वक्त लिखी थी जब वह कक्षा 12 के छात्र थे। राजशेखरन ने 16 जून को फिल्म की रिलीज के पक्ष में मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

याचिकाकर्ता के वकील आकाश काकड़े ने कहा कि उनके मुवक्किल ने कॉपीराइट के लिए आवेदन किया था जो 60 वर्षो के लिए मान्य है।

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कारिकलन’ का शीर्षक दक्षिण भारतीय फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में पंजीकृत है, जिसे दस साल के लिए नवीनीकृत किया गया था।

‘काला’ का निर्माण वंडरबार फिल्म्स ने किया है।  रजनीकांत प्रमुख भूमिका में हैं। पा. रंजीत निर्देशित यह फिल्म गुरुवार को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *