फुटबाल कोच रहीम की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म में दिवंगत फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, बोनी कपूर, आकाश चावला और जोय सेनगुप्ता द्वारा किया जा रहा है. फिल्म के नाम को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का स्क्रीन प्ले और डॉयलाग्स साएविन क्वाडरोस और रितेश शाह ने लिखे हैं.

बोनी कपूर ने एक बयान में कहा, “विश्व के सबसे बड़े खेल फुटबाल, भारत में इसके जुनून को देखना शानदार है. फिर भी हमारी टीम महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में नहीं जाती है.”

उन्होंने बयान में कहा, “मेरे पार्टनर आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता ने जब मुझे सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी बताई, तो मैं हैरान रह गया कि कई लोगों को उनके बारे में पता नहीं है और न ही उनकी उपलब्धियों का ज्ञान है. उन्होंने एक ऐसी टीम का मार्गदर्शन किया था जिसमें चुन्नी गोस्वामी, पी.के. बनर्जी, बालाराम, फ्रांको और अरुण घोष जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे.”

अजय को इस भूमिका के लिए चुनने के बारे में बोनी ने कहा, “उनके जैसा अभिनेता ही इस किरदार के लिए सबसे सही हैं. आशा है कि फिल्म युवाओं को प्रेरित करेगा और जल्द ही भारतीय टीम विश्व कप में खेलेगी.”

बता दें रहीम 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबाल टीम ने 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा, वह टीम को 1956 में मेलबर्न ओलम्पिक खेलों के सेमीफाइनल तक भी लेकर गए थे. 54 साल की उम्र में कैंसर की बीमारी की वजह से रहीम की मृत्यु हो गई थी.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *