जालौन: जालौन जिले के अंतर्गत आने वाले निनावली गांव के रहने वाले धर्मेंद्र(40) ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. धर्मेंद्र मजदूरी का काम करता था. जानकारी मिली है कि आये दिन उसका झगड़ा अपने परिवारवालों से होता रहता था. इसी वजह से वह तनाव में रहता था. शनिवार को वह देर शाम को जब मजदूरी करके घर लौटा और उसने अपने कमरे में लगे हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिवार के लोगों ने जब सुबह दरवाजा खोलने के लिए दस्तक दी तो दरवाजा नहीं खुला. बाद में जब खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. धर्मेंद्र का शव फंदे पर झूल रहा था. उसके शव को देखकर घर में चीख पुकार मच गयी. आवाज़ सुनकर मोहल्ला वाले भी इकट्ठा हो गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शराब पीकर झगड़ा करता था
परिवारवालों का कहना है कि धर्मेंद्र शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता था. कभी-कभी झगड़ा बहुत बढ़ जाता था. वह शराब पीने के आदी था. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में होता था विवाद
