गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा पहुंची कोंच, मिला अपार समर्थन

जालौन: अलग राज्य निर्माण की मांग को लेकर गाँव गाँव पाँव पाँव यात्रा पर निकले बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के अगुवाकार व सिने स्टार राजा बुंदेला ने कस्बे में यात्रा निकाली. उन्होंने कहा, अब यह नई पीढ़ी के भविष्य को बचाने की लड़ाई है. हम बुजुर्गों और नौजवानों के बीच की कड़ी हैं. नई पीढ़ी का भविष्य तभी बचेगा जब उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच विस्तार पा रहा बुंदेलखंड अलग राज्य बने.

शनिवार को कोंच नगर सहित कुंवरपुरा, गोरा, बस्ती, तीतरा, क्योंलारी आदि गांवों में भ्रमण किया. सूरज ज्ञान महाविद्यालय, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में राजा बुंदेला ने विद्यार्थियों व नगर के गणमान्य लोगों को बुंदेलखंड राज्य की मांग का औचित्य बताया. कस्बे के बाजारों में व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने पांव पांव यात्रा का स्वागत किया. मुरली मनोहर उत्सव गृह में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा. बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए द्वार खुलेंगे. दो राज्यों में विभाजन के बाद भी बुंदेलखंड का गौरव कम नहीं हुआ है.

बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गांव गांव काम कर रहा है. बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है. इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी. ग्राम प्रधानों ने राज्य निर्माण के लिए राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा संयोजक डॉ. आश्रय सिंह, शिवम चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सोनू चौहान, रामवीर सिंह, विकास लखेरा, सत्यम राठौर, बृजबल्लभ सिंह सेंगर, सेंगर, डॉ दिलीप अग्रवाल, डॉ मोहम्मद नईम, संजीव सरस, अनिल कपूर, अंकुर राठौर, योगेंद्र कुशवाहा, यूनुस मंसूरी आदि रहे.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *