जालौन: विधानसभा एवं लोकसभा में खड़े होकर जिले के जनप्रतिनिधि सैकड़ो किलोमीटर सड़क बनबाने का दावा करते हैं लेकिन उन्हें अपने ही जिले की सड़क व्यवस्था के हाल का कुछ अता-पता नहीं है. सड़क खराब होने से कई प्रकार के हादसे देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक हादसा जालौन के कोटरा में हुआ जहां एक ट्रक सड़क खराब होने के कारण खेत में पलट गया. ट्रक में बालू भरी हुई थी जो पुरी खेत मे जाकर गिरी. जिससे किसान की फ़सल का नुकसान काफ़ी नुकसान हो गया. जिस प्रकार यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालन किया जाता है क्या ठीक उसी प्रकार सड़क ख़राब होने पर जनप्रतिनिधियों का चालान हो सकेगा? आखिर इन हादसों के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?
आसपास के लोगों का कहना है कि आये दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है. लेकिन आज इस हादसे में शुक्र है कि किसी भी प्रकार से जानमाल की हानि नहीं हुई है.
💠 आखिर क्या कारण है जो जनप्रतिनिधि इन गड्डों भरी सड़कों को नजरअंदाज कर रहे हैं?
💠 क्या सिर्फ़ चुनाव के समय ही सड़क, बिजली औऱ पानी के झूठे वादे किए जाते हैं?
💠 क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं कोटरा के जनप्रतिनिधि?