पन्ना: बृहस्पति कुंड बुन्देलखण्ड प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एक प्राकृतिक गड्ढा है. यह स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. पन्ना से दूरी 25 किमी और कालिंजर किले से दूरी 18 किमी दक्षिण की ओर है. बृहस्पति कुण्ड प्राकृतिक, पौराणिक तथा भौगोलिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है. यहाँ हीरे की खदानें पायी जाती हैं. यहाँ विभिन्न प्रकार की औषधियाँ तथा जंगली जीव-जन्तु पाये जाते हैं. यह जलप्रपात बुन्देलखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है. यहाँ सूरज कुण्ड, पार्वती कुण्ड, सूखा कुण्ड, राम कुण्ड नाम के अन्य कई कुण्ड हैं.
ये है बुंदेलखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात
