जालौन: कोतवाली पुलिस, जालौन ने एक मिसाल पेश करते हुए यह बता दिया कि नफ़रत अपराध से होनी चाहिए अपराधी से नहीं. जालौन पुलिस ने कुछ समय पहले जिस अपराधी रमेश का एनकाउंटर किया था उसकी ही बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से कराई. पुलिस ने गेस्ट हाउस के गेट पर बरातियों का स्वागत भी किया. जालौन पुलिस ने घर गृहस्थी के सामान देने के साथ साथ एक मोटरसाइकिल भी दी. बेटी को आगे के जीवनयापन के लिए बहुत सारी गृहस्थी भी दी गयी. दरअसल बेटी जिसकी शादी है उसके पिता का एनकाउंटर एक सिपाही की हत्या करने के चलते जालौन पुलिस ने किया था. आज उसकी ही बेटी की शादी को ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी धूमधाम से कराई गई.
क्यों हुआ था एनकाउंटर?
मामला 10 मई 2023 को उरई में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. यह घटना उरई की हाईवे चौकी के पास की थी. सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा के रहने वाले थे. 2021 में उन्होंने यूपी पुलिस जॉइन की तथा पहली पोस्टिंग के रूप में उरई कोतवाली आये. 10 मई की रात वह ड्यूटी पर थे तब सिर को पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी थी. इसका आरोप कल्लू अहिरवार और रमेश रायकवार पर था. 4 दिन बाद जालौन पुलिस हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रमेश और कल्लू को एनकाउंटर में मार गिराया. रमेश के दो बेटी और एक बेटा है , जिसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी जालौन पुलिस ने ले ली. रमेश जालौन के सरसौखी गांव का रहने वाला था.
उपहार में गृहस्थी के सामान के साथ मिली मोटरसायकिल
शादी बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित कराई गई. परिवारवालों ने एक साथ बैठकर भोजन किया. दुल्हन शिवानी और दूल्हा मोनू ने पुलिसवालों का आशीर्वाद लिया. जालौन पुलिस ने उपहार स्वरूप उन्हें मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, मोबाइल, बर्तन आदि गृहस्थी के सामान दिए. दुल्हन शिवानी ने भावविभोर होते हुए कहा कि जालौन पुलिस ने हमें पिता की कमी महसूस नही होने दी. पुलिस की इस व्यवस्था से मां तारा भी बहुत खुश हो गयी. शिवानी ने कहा कि मेरे पिताजी ने जो किया उसकी सज़ा उन्हें मिली. मेरे लिए जालौन पुलिस ने जो किया वो अकल्पनीय है. मैं उनकी सदा आभारी रहूंगी.