जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा व माधौगढ़ का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते हुए दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट से दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता एवं मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्र से ही दवा देने का निर्देश दिए. उन्होंने रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की.

डॉक्टरो एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाई न लिखें, यह सुनिश्चित किया जाए की दवाओं का वितरण मरीजों को निशुल्क दी जाएं. उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि परिसर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे, मरीज व तीमारदारों से मधुर व्यवहार रखें और बेहतर उपचार करें.इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, एमओआईसी आदि चिकित्सक मौजूद रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *