जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों की प्राथमिकता: विमल दुबे

जालौन: मंडलायुक्त झांसी विमल दुबे ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कालपी तहसील में आम जनमानस की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया. इस दौरान करीब 46 शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत हुई जिनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया. इन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से इस प्रकार किया गया कि शिकायतकर्ता पूर्ण तरीक़े से संतुष्ट हो जाये. विमल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि वे पहले आम आदमी की समस्या को तसल्लीपूर्वक सुनें. उन्होंने तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते वहीं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द हो. उन्होंने कहा कि कई ज़गह ऐसा देखने को मिलता है कि अधिकारी आमजनों की समस्याओं को उस ढंग से नहीं सुनते जैसे उन्हें सुनना चाहिए. ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्हें किसी भी हालत में आम आदमी की समस्याओं को ही प्राथमिकता देना चाहिए.
उन्होंने कहा की शासन की मंशा के अनुसार हमें उस पर खरा उतरना चाहिए. किसी भी आदमी को यह अनुभूति नहीं होनी चाहिए कि शासन और प्रशासन उनके साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करे. इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक इरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायक जुबैर बेग, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, उपजिलाधिकारी कालपी शिव नारायण शर्मा, जिला विकास अधिकारी, सुभाष चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा
मंडलायुक्त झांसी विमल दुबे ने कालपी तहसील सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं आम जनमानस की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, नलकूप, जल निगम, सिंचाई एवं जल संस्थान आदि विभागों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *