प्रमुख सचिव परिवहन ने टैम्पो एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग की बैठक

जालौन: प्रमुख सचिव परिवहन आदेश के क्रम में आज उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में “एकमुश्त शास्ति समाधान योजना” के प्रचार-प्रसार हेतु बस/ट्रक/टैम्पो-टैक्सी एसोसिएशन जनपद जालौन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. साथ ही उपस्थित समस्त पदाधिकारियों से “एकमुश्त शास्ति समाधान योजना” का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया. जिससे वाहन कर बकायेदार उक्त योजना का लाभ उठा सकें.

वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार ने समस्त वाहन स्वामियों को पुनः सूचित किया है कि जिन वाहनों का कर बकाया है, उन पर शासन द्वारा पेनाल्टी पर 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है. अतः वाहन कर के बकायेदार अपने वाहन का कर जमा करके उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं. जिन वाहनों के वसूली पत्र जारी हैं तथा वाहनों को फाइनेंशर द्वारा उठा लिया गया है, वह भी शास्ति (पेनाल्टी) में 100 प्रतिशत छूट प्राप्त कर बकाया कर जमा कर सके हैं. उन्होंने कहा कि उक्त योजना दिनाँक 06 नवम्बर 2024 से 05 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगी.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *