बाँदा: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक बार फ़िर तेज रफ्तार वाहन व ज्यादा सवारी बैठाने के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में माँ समेत उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. आपको बता दें कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे जिसमें एक मां सहित उसके तीन बच्चे थे. हादसा की वजह ज्यादा सवारी होने की वज़ह से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें मां समेत उसके एक बेटे जो मोटर साइकिल चला रहा था मौके पर ही दर्दनाक मौके हो गयी. अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालत गंभीर होने के कारण उनकी इलाज़ के दौरान मौत हो गयी.
एक ही बाइक पर सवार थे चारों
दरअसल आपको बता दें कि ओरन विसंडा थाना अंतर्गत एक महिला सीमा (50) अपने तीन बच्चों के साथ चित्रकूट की ओर से देहात कोतवाली अंतर्गत अपनी बहन के यहां आ रहे थे. तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. आपको बता दें कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे. बाइक महिला का बड़ा रवि चला रहा था तथा उनका उनका छोटा बेटा रवि एवं पुत्री आरती (8) बैठे हुए थे. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी जिसमें मां सहित उनका एक बेटा शामिल हैं तथा दो छोटा बेटा रवि और बेटी आरती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने चारों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी सूचना कर दी गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराने पर यह हादसा हुआ है. यह लोग देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव से विसंडा क्षेत्र के लिए ओरन कस्बे में जा रहे थे.