अब नंगे होकर करेंगे विरोध जताएंगे झांसी में आंदोलन कर रहे किसान

झांसी: पिछले महीने बारिश में फसल बर्बाद होने की वजह से किसान लगातार 13 दिन से झांसी में अनशन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है। मौन प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किसानों ने अब नंगे होकर प्रदर्शन करने की ठान ली है। 25 अक्टूबर को आंदोलनरत किसान पूरी तरह से कपड़े उतार कर अपना विरोध जताएंगे।

बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गोरी शंकर बिदुआ के नेतृत्व में सोमवार को करीब 150 किसान कुर्ता उतार कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. किसान नेता ने कहा कि वे पिछले 13 दिनों से धरने पर और कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर इसी तरह मूक बना रहा तो वे हर रोज अपने शरीर से एक वस्त्र का त्याग करेंगे. उन्होंने बताया कि 24 को बनियान उतारकर प्रदर्शन किया जाएगा और तब भी प्रशासन नही सुनेगा तो 25 तारीख को पूर्ण रुप से नग्न होकर प्रदर्शन करेंगे।

हाल ही में झांसी चित्रकूटधाम मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई रबी उत्पादकता गोष्ठी के दौरान किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर यह आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उनकी समस्याओं को हमेशा ही नजरअंदाज करते हैं। इसके बाद किसान कचहरी चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए थे। किसानों की मांगों में फसल के लिए मुआवजे और जल्द से जल्द कृषि बीमा कंपनी से खरीफ की फसल का क्लेम दिलवाने के अलावा मूंग एवं मूंगफली की खरीददारी के लिए सरकारी खरीद केंद्र खुलवाए जाने समेत कई प्रमुख मुद्दे हैं।

बता दें प्रशासन का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए इन 13 दिनों में किसान जूतों की पूजा करने से लेकर आंदोलन स्थल से लेट लेटकर कलेक्ट्रेर जाकर ज्ञापन सौंपने तक के सारे हथकंडे अपना चुके हैं. अब उन्होंने पूरी तरह से नंगे होकर आंदोलन करने की ठान ली है।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *