डॉक्टरों की कमी के कारण बंद हो सकती है बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की MICU यूनिट

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी की वजह से मेडिसन इंटर्नशिप केयर यूनिट बंद हो सकती है. इस संबध में मेडिसन विभाग और केज्युल्टी को नोटिस भेज दिया गया है। नोटिस में इसके लिए कारण डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को बताया गया है। स्टाफ की वजह से मरीजों की देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही थी इसलिए केज्युल्टी को अब मरीजों को यहां भेजने की वजह विभागों को भेजने की बात कही गई है।

एमआईसीयू यूनिट में किडनी, हार्ट, लीवर आदि की सर्जरी होने के बाद मरीज भेजे जाते हैं, लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से उनकी देखभाल अच्छे से नहीं हो पाती है। आइसीसीयू और एमआइसीयू में लगभग 100 से ज्यादा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है लेकिन इन वार्डों में इंटर्न करने वाली नर्सों से काम लिया जा रहा है।

यहां तीन शिफ्टों के हिसाब से हर में सिर्फ दो ही नर्सें रहती हैं। इसके अलावा यहां 24 घंटे ड्यूटी पर भी डॉक्टर तैनात नहीं है। यहां डॉक्टर राउंड पर आते हैं। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है। हालांकि डॉक्टर कई बार प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।  अब जल्द ही इसे बंद कर दिया जाएगा। बता दें आइसीसीयू और एमआइसीयू के अलावा अन्य विभागों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। वे भी स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *