बकाया जमा कराने के बाद भी नहीं जोड़ा ट्यूबबेल कनेक्शन, परेशान किसान ने खाया जहर, मौत

ललितपुर: बिजली विभाग की ओर से काटे गए ट्यूबबेल का कनेक्शन न जुड़ने से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। विरधा निवासी किसान श्याम सिंह ने बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करा पाया था और वह कनेक्शन के लिए परेशान था। अधिकारियों के सामने कई बार गिड़गिड़ाने के बाद जब कोई हल निकलता नहीं समझ आया, तो अंत में थक हार कर किसान ने बिजली विभाग के कार्यालय में ही विषााक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

45 वर्षीय श्याम सिंह के पास खेती ही एक सहारा था और वह इसी से अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। उनकी 7 एकड़ जमीन में से 6 एकड़ जमीन ट्यूबबेल से ही सिंचित थी, जिसके लिए बिजली विभाग से ट्यूबबेल एक कनेक्शन लिया था। लेकिन फसल अच्छी न होने की वजह से वह बिजली बिल जमा नहीं करा सका। इस तरह इसका 33 हजार रुपए का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने छह माह पहले उसका कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटे जाने से किसान खेतों की सिंचाई के लिए परेशान रहने लगा। मार्च में 16 हजार रुपये उसने जमा भी करा दिए लेकिन 17 हजार रुपये अभी भी बाकी था।

बताया गया है कि हाल ही में किसी तरह श्याम ने रुपयों की व्यवस्था कर ली थी और अधिकारियों के कहने पर 18 हजार रुपए जमा भी करा दिए लेकिन अधिकारियों ने उसे कोई रसीद नहीं दी। जब उसने फिर से कनेक्शन जोड़ने की बात कही, तो अधिकारी आज-कल करके बात को टालते रहे। इसके बाद परेशान किसान ने मंगलवार को व्याना नाले के पास स्थित बिजली विभाग के एक अधिकारी के कार्यालय पहुंचा और कनेक्शन जोड़ने की बात कही तो उसने सीधे मना कर दिया। इसके बाद किसान ने कार्यालय में ही जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई।

श्याम के परिजन इस मौत के लिए बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को जिम्मेदार मानते हैं। हांलाकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *