झांसी-ललितपुर सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में, जानिए किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह

झांसी। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र (Jhansi Lalitpur Lok sabha seat) से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) में 10 उम्मीदवारों की किस्मत जनता तय करेगी. सोमवार को उम्मीदवारों को नाम वापसी का मौका दिया गया था. 10 लोगों ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया. इन 10 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं. दरअसल झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में 21 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को इनकी जांच में कई कमियों के चलते 11 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए. इसके बाद सोमवार को बाकी बचे 10 प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने का मौका दिया गया, लेकिन सभी मैदान में जमे रहे.

किसका कौन सा चुनाव चिन्ह
भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा (Anurag Sharma Jhansi) को कमल, कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य (Pradeep Jain Aditya Congress) को हाथ का पंजा, बसपा के रवि प्रकाश को हाथी, अपना दल (कमेरावादी) के चंदन सिंह को लिफाफा, ऑल हिंद पार्टी के डॉ. दीपक कुमार वर्मा को हरी मिर्च, निर्दलीय इंद्र सिंह को गन्ना किसान, गनेशराम को गैस सिलिंडर, धर्मेंद्र प्रताप को बांसुरी, रमेश को टीलर और लखनलाल को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न दिया गया. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद अब तय है कि इन्हीं 10 लोगों के बीच मुकाबला होना है जिनकी किस्मत का फैसला झांसी की जनता लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई (सोमवार) को करेगी.

अधिकारी-कर्मचारियों को हिदायत
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ने काा निर्देश दिया है. उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि अक्सर निर्वाचन संबंधी बैठकों में बगैर पूर्वानुमति विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं या खुद के स्थान पर किसी और को भेज देते हैं, जिससे गंभीर विषयों पर चर्चा नहीं हो पाती है. इस बार उन्होंने अफसरों को साफ़ शब्दों में कहा कि इस तरह की स्थिति को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *