झांसी में डिज्नीलैंड की तर्ज पर बनेगा थीम पार्क, खोजी जा रही जमीन

झांसी: बुंदेलखंड के झांसी में अब डिज्नीलैंड की थीम वाला पार्क बनाया जाएगा । इतना ही नहीं इसमें आयुर्वेद पर आधारित ईको पार्क और नेचुरल थेरेपी पर आधारित वेलनेस सेंटर भी तैयार होगा। शासन ने झांसी सहित बुंदेलखंड के अन्य सभी जिलों के प्रशासन को जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं ताकि जल्द ही काम शुरू करवाया जा सके।

बुंदेलखंड में प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक संपदा के लिहाज यहां पर्यटन की बेहतर सम्भावनाएं हैं। इसी वजह से पर्यटन विभाग ने जो गाइड लाइन तैयार की उसमें बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, जालौन में थीम पार्क, योगा पार्क, आयुर्वेद से सम्बंधित ईको पार्क व नेचुरल थेरेपी पर आधारित वेलनेस सेंटर बनाया जाना है।

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर.के. रावत ने बताया कि नवंबर तक इसके योग्य जमीन तलाशने का वक्त दिया गया है । इन पार्कों की जमीन के लिए निजी निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है और जमीन आवंटन पर उन्हें सरकार की ओर से रियायत दी जाएगी।

इन पार्कों को शहर के कोलाहल से दूर शांत औरसुरम्य वातावरण में बनाया जाएगा, जिसके नजदीक नदी या जलाशय और पानी की सुविधा भी हो । अभी कुछ इलाकों को चिन्हित किया गया है जिनमें गढ़मऊ झील,सुकुवां-ढुकुवां बांध और बरुआसागर से लगे कई इलाके भी हैं। बता दें बुंदेलखंड में जमीन की उपलब्धता और मानव संसाधन को देखते हुए यहां डिफेंस पार्क बनाने पर भी विचार चल रहा है ।

क्या है डिज्नीलैंड 
डिज्नीलैंड एक मनोरंजन पार्क है, जहां जाना बच्चे से लेकर बूढ़े तक का सपना होता है। मूल डिज्नीलैंड अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित है, जिसकी स्थापना 17 जुलाई 1955 को हुई थी। इसका निर्माण वाल्ट डिज़्नी ने कराया था। इसे बनाने का ख्याल वाल्ट डिजनी तो तब आया जब एक बार वे अपनी दोनों प्यारी बच्चियों डियान और भोरॉन के साथ ग्रिफिश पार्क घूमने गए थे। वहां दूसरे बच्चे तो खूब मस्ती कर रहे थे, लेकिन वॉल्ट डिज्नी के बच्चों को यह पार्क थोड़ा भी रास नहीं आया। वे बोर हो रहे थे। यह देखकर डिज्नी सोच में पड़ गए। उनके मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसी जगह हो, जहां बच्चों के साथ-साथ बड़े भी मस्ती करें।

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *