झांसी अग्निकांड में हुई कार्रवाई, प्रिसिंपल को हटाया, 3 सस्पेंड

Jhansi NICU fire incident

झांसी|महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में एनआईसीयू वार्ड में 15 नवंबर को हुए हादसे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर को उनके पद से हटा दिया गया है और चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय के साथ अटैच किया गया है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र थमाया दिया गया है. इसके अलावा एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय, कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर और विद्युत विभाग के अवर अभियंता संजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी है. उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जांच कराई गई है.

अग्निकांड में जलकर मर गए 1
बता दें 15 नवंबर को झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई थी. इस हादसे में दस नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *