निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन

जालौन: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र जालौन स्थान भीटारा में किया गया. कार्यक्रम में विकासखंड के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग़ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय उप जिलाधिकारी जालौन श्री विनय कुमार मौर्या जी रहे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार जालौन भी उपस्थित रहे. संगोष्ठी का मुख्य विषय निपुण भारत मिशन की प्राप्ति में समुदाय की सहभागिता पर बल देना एवं निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वन हेतु सामूहिक प्रयास द्वारा लक्ष्यों की संप्राप्ति करना रहा.

संगोष्ठी में आए हुए ग्राम प्रधानों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वन हेतु सभी की सहभागिता पर बल दिया गया. कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन से संबंधित विविध पक्षों पर विकासखंड की अकादमिक टीम द्वारा प्रकाश डाला गया. एआरपी अमित गुप्ता द्वारा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता को प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करने पर बल दिया गया. एआर पी वेद प्रकाश के द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्षणों को प्राप्त करने हेतु विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किया जा रहे हैं प्रयासों के बारे में चर्चा की गई. आरपी कृष्ण कुमार द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय प्राधिकारियों को विद्यालयों के संतृप्तिकरण हेतु प्रेरित करने पर बल दिया गया.

आरपी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा की गई. एआरपी प्रदीप अग्रवाल के द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी जालौन द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन एआरपी संदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सम्मानित ग्राम प्रधान इंचार्ज प्रधान अध्यापक के अतिरिक्त ब्लॉक संसाधन केंद्र जालौन का समस्त स्टाफ एवं विकासखंड जालौन की पूरी एकेडमी टीम उपस्थित रही.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *