निपुण असेसमेंट सर्वे में सफ़ल रहा प्राथमिक विद्यालय अमखेडा

जालौन: प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकासखंड माधौगढ़ जनपद जालौन में निपुण एसेसमेंट सर्वे किया गया. जिसमें डाइट के डीएलएड प्रशिक्षुओ के द्वारा कक्षा 1 व 2 के छात्रों का एसेसमेंट टेस्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से किया गया. जिसमें छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद विद्यालय को निपुण घोषित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बालकृष्ण जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र प्रतिदिन निपुण एसेसमेंट की ऐप पर अभ्यास करते रहते हैं एवं उन्होंने इसका श्रेय बच्चों के अभिभावकों को दिया. जिनकी जागरूकता से बच्चे आज हिंदी एवं गणित में निपुण घोषित हुए.

जनपद में निपुण असेसमेंट सर्वे कराया जा रहा है जिसमें छात्रों को बुनियादी हिंदी और गणित की समझ का आंकलन होना है. इसी कार्यक्रम के बावत आज प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में निपुण एसेसमेंट सर्वे करवाया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा के छात्र निपुण पाए गए. विद्यालय के सहायक अध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विपिन उपाध्याय व श्याम जी ने बच्चों को बधाई दी. विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति सविता कुशवाहा, अनु गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा बच्चों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया. तदुपरांत निपुण सेल्फी पॉइंट पर सभी ने अपनी अपनी सेल्फी भी ली.

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *