खान इंस्पेक्टर की गाड़ी को बालू भरे ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक मोरंग भरे ट्रक ने खान इंस्पेक्टर की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए. आपको बता दें कि ये ट्रक अवैध रूप से बालू भर कर ले जा रहा था. वहीं टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक ने दूसरे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित संबैधानिक कार्यवाही हेतु ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?
बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर खान इंस्पेक्टर जो कि झारखंड के रहने वाले हैं यात्रा कर रहे थे और अभी जालौन में तैनात हैं. वह औरैया तऱफ किसी काम से जा रहे थे तभी 229.6 किलोमीटर पर उनकी अचानक तबियत बिगड़ गयी. उन्हें उल्टी, मितली आदि की समस्या होने लगी. उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड ने खड़ी करवा दिया. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक ने एक दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. दूसरे वाहन में टक्कर लगने से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. खान अधिकारी ने गाड़ी से उतरकर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह ट्रक अवैध रूप से बालू ले जा रहा था. खान अधिकारी ने ट्रक चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर उचित संबैधानिक कार्यवाही की है तथा ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *