जालौन: जालौन के चुर्खी में गुरुवार सुबह ड्यूटी पर जा रही एक महिला नर्स का अपहरण कर रेप, दरिंदगी, मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिलाओं के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
उरई कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह चुर्खी कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नर्स के पद पर तैनात है. रोजमर्रा की तरह वह गुरुवार को अपनी स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी. इसी दौरान चुर्खी कोतवाली क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ के पास जयंती देवी महिला, उसके भाइयों गोविंद और राममिलन और उसकी मां ने रास्ता रोककर स्कूटी से खींचकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद आरोपी उसे खींचते हुए जंगल में ले गए. जहां उसे बंधक बनाकर आरोपियों ने बुरी तरह पीटा. रेप किया गया. दरिंदगी की सारी हदें भी पार की, उसका मोबाइल और नकदी भी लूट ली.
अवैध संबंध का आरोप
अस्पताल के इलाज के क्रम में पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला जयंती देवी को शक है कि उसके पति का नर्स के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद जयंती ने उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. पीड़िता का आरोप है कि बदला लेने की नीयत से ही जयंती और उसके परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
SP बोले- मामले की हो रही जांच
मामले को लेकर एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मारपीट में घायल पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है. इसके बाद मेडिकल की प्रक्रिया होगी. एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
जालौन में नर्स से रेप और मारपीट का आरोप, 4 के खिलाफ़ लिखा मुक़दमा
