राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों की फ्रेशर पार्टी ‘Zeal 2k24’ का किया गया आयोजन

जालौन: राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों की फ्रेशर पार्टी ‘Zeal 2k24’ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक, गायन, कविता और नृत्य का आयोजन किया.

कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य फिजियोलॉजी विभाग डॉ. नितिका वर्मा और सहायक आचार्य बायोकेमिस्ट्री विभाग डॉ. हर्ष पटेल ने किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हिमेंद्र सिंह को मिस्टर फ्रेशर और मोहिनी दोहरे को मिस फ्रेशर चुना गया.

प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए. कार्यक्रम का आयोजन फ्रेशर पार्टी समिति के सदस्यों के सहयोग से किया गया था. प्रधानाचार्य और अन्य चिकित्सकों ने फिजियोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. नितिका वर्मा के प्रयासों और कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की. 

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सा शिक्षक और एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *