जालौन: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में विकास विभाग, श्रम रोजगार, डूडा, नेडा एवं आजीविका मिशन आदि विभिन्न विभागोें के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई. इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है. इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है. जिसके सफलता हेतु अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों एवं पी0एल0वी0 का सहयोग भी लिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूहों एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पोस्टर/पैम्पलेट्स जनसामान्य में वितरित करवायें जाये.
बैठक में जिला विकास अधिकारी से रमेश चन्द्र लखेरे तथा राजेश कुमार गुप्ता, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 धर्मेन्द्र जैन, नेडा विभाग से विजय सिंह तथा डूडा विभाग से सी0एल0टी0सी0 अनुज पालीवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु की गई बैठक
