बुंदेलखंड के नगर झांसी में चल रहे झांसी कला महोत्सव में टीम अशोक गहोई एंड सन्स को राजा रवि वर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया. टीम को भोजपुरी स्टार सूरज सम्राट और कर्नाटक के कलाकार N K कुमार ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की. कला महोत्सव में देश के तमाम प्रदेशों से कलाकार शामिल हुए. यहां कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे कलाप्रेमियों द्वारा खूब सराहा गया. जालौन की टीम में कलाकार मो मुस्तकीम ,विशाल कुशवाहा , मौसम ख़ान , सोनू परिहार , नितेश पांचाल, रामनरेश , लक्ष्मी , पूजा कुमारी , पूजा कश्यप, काजल शामिल रहे. अशोक गहोई एंड संस टीम के अध्यक्ष सागर गुप्ता ने टीम को शुभकामनाएं दीं और आगे भी देश के अलग-अलग कला महोत्सवों में अपनी टीम को प्रतिभाग कराने की प्रतिबद्धता जताई. टीम के सदस्यों ने कहा कि वो अपनी चित्रकारी पर लगातार मेहनत करंगे और ज़िला जालौन का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे.
कौन थे राजा रवि वर्मा
राजा रवि वर्मा एक प्रसिद्द भारतीय चित्रकार थे जिन्हें भारतीय कला के इतिहास में महानतम चित्रकारों में गिना जाता है. राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 को तिरुवनंतपुरम के किलिमानूर पैलेस में हुआ था. उन्होंने भारतीय साहित्य, संस्कृति और महाभारत-रामायण जैसी पौराणिक कथाओं के पात्रों चित्रण किया था. उनकी कृतियों की सबसे बड़ी विशेषता हिन्दू महाकाव्यों और धर्म ग्रंथों पर बनाए गए चित्र है उनकी कला भारतीय परंपरा और यूरोपिय तकनीक के समेकन का सबसे बेहतरीन उदाहरण है. वडोदरा के लक्ष्मीविलास पैलेस स्थित संग्रहालय में इस महान चित्रकार के चित्रों का बहुत बड़ा संग्रह है.