दतिया: बुन्देलखण्ड के दतिया के जिगना गांव में एक खेत में नंगे पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से 4 सियारों की मौत हो गयी. इस बात को लेकर बिजली कंपनी के ख़िलाफ़ ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना कि उन्होंने करीब 2 महीने पहले इसकी शिकायत की थी लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसका खामियाजा आज इन मासूम जानवरों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं खेत मालिक का कहना है अभी कुछ समय बाद खेतीबाड़ी का काम भी चालू होना है. यदि इसी प्रकार से ये तार डले रहे तो जनहानी भी हो सकती है. ये नंगे पड़े तार किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. खेत मालिक अजय मिश्रा का यह भी कहना है कि उन्होंने 2 महीने पहले इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अभी कुछ समाधान नहीं हुआ.
बड़ौनी में कपड़े खरीदने बाज़ार गयी युवती लापता
बड़ौनी थाना के अंतर्गत एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती कपड़ा खरीदने बाज़ार गयी थी. बाज़ार से क़ाफी समय बाद जब वह लौटकर नहीं आयी तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. काफ़ी समय तक जब पता नहीं चला तो परिजनों ने थक हार कर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है.