उरई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 79000 उचित दर दूकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ भी किया. मुख्यमंत्री द्वारा अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 10 उचित दर विक्रेताओं को अन्नपूर्णा भवन की प्रतीकात्मक चाबी साैंपी गयी.
2017 के पहले आमजन तक नहीं पहुंचती थी सरकारी योजनाएं: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों एवं सभी 75 जनपदों के उचित दर विक्रेताओं एवं सम्मानित प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शासन एवं जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयास से आज हर गरीब एवं जरूरतमंद को उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यह एक चुनौती भरा कार्य था, जरूरतमंदों को राशन नही मिल पाता था, राशन कार्ड धारक का राशन विचौलियों के माध्यम से दूसरें लोगो तक पहुच जाता था. उन्होंने कहा कि अब खाद्य एवं रसद विभाग में टेक्नॉलोजी का उपयोग कर पहले ई-पॉस मशीन से और अब ई-वेइंग मशीन व्यवस्था लागू करके प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जंहा इस क्षेत्र में भी रिफार्म किये गये उससे 80000 राशन कोटे की दुकानों से 15 करोड़ लोगो को लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना ‘‘सबका साथ-सबका विकास एवं सबका प्रयास’’ की सार्थकता जमीनी, धरातल पर साफ दिखाई दे रही है. आज बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो को शासन की हर योजनाओं का लाभ पूरे पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ मिल रहा है, यही सुशासन है. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जहा शासन की हर सुविधाओं का लाभ जाति, धर्म, भाषा, मजहब का भेदभाव किये बिना पारदर्शितापूर्वक हर जरूरतमंद तक पहुच सके, सुशासन का यही मॉडल रामराज्य है. उन्होंने कहा कि सरकार की बदली हुई कार्य संस्कृति का शत प्रतिशत लाभ सभी जरूरतमंद को दिलाना और उनके जीवन स्तर को उन्नत और समृद्ध बनाना ही हब सबका लक्ष्य होना चाहिए.
इसी क्रम में विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने जनपद के महेवा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम देवकली में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक सदर द्वारा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से अन्नपूर्णा भवनों के लोकार्पण/ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ कार्यक्रम को जनप्रतिनिधिगणों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने सजीव प्रसारण देखा और सुना.
समाज का हर वर्ग है चिंता रहित: विधायक
विधायक सदर ने उपस्थित क्षेत्रवासियों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एवं विकासपरक सोच तथा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में आधुनिक तकनीकी का उपयोग का ही परिणाम है की आज सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदो को मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि आज समाज का हर व्यक्ति पूरे मान सम्मान के साथ रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता किये बिना खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है. सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से सभी केन्द्र/प्रदेश सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शितापूर्ण एवं योजनाबद्ध तरीके से पहुंचा रही है. विधायक सदर द्वारा भारी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों से विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने से सम्बंधित फीड बैक भी जाना.
जिलाधिकारी ने क्या कहा?
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनपद में पूर्व से ही ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है. उ०प्र० सरकार के निर्देशानुपालन में जनपद में ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति की गयी है जिनको उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया है. जनपद में प्राप्त ई-पॉस मशीनें को अब ई-वेईंग स्केल से किया गया है जिससे माह मार्च 2024 में कार्डधारकों को वितरण प्रारम्भ किया जायेगा. ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा. लाभार्थियों को अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का ई-वेईंग स्केल मशीन से मिलान / सत्यापित होने के उपरांत ही ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा जिससे लाभार्थियों को उनकी अनुमन्य मात्रा शत-प्रतिशत प्राप्त हो सकेगी. कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ आइरिस स्केन तथा ओ०टी०पी० के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगे. नवीन पी०ओ०एस० मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ-साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी.
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।