सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा इन जगहों पर कराएगी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन



जालौन: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गाँधी जयन्ती 02 अक्टूबर 2024 तक मनाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा में शासन के निर्देश पर विधानसभा उरई मे जिला चिकित्सालय उरई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर, माधौगढ़, विधान सभा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ तथा कालपी विधान सभा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी मे विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बृद्धजनो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर दिनांक 23.09.2024 को 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ मे मा० विधायक माधौगढ़ श्री मूलचन्द्र निरंजन जी, जिला चिकित्सालय उरई तथा सामु०स्वा० केन्द्र डकोर से माननीय सदर विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा जी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में जिला पंचायत अध्यक्ष डा० घनश्याम अनुरागी, विधायक कालपी श्री विनोद चतुर्वेदी तथा जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती उर्विजा दीक्षित की उपस्थिति मे शिविर का आयोजन होगा. जिसमे वृद्धजनों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जॉचे तथा दवा वितरण किया जायेगा तथा विशेष रूप से नेत्र परीक्षण किया जायेगा एवं निःशुल्क चश्मा वितरण मा० जन प्रतिनिधियो द्वारा किया जायेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा शिविर के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश सभी इकाईयो प्रभारियो को दिये गये है.

वृद्धजनो के बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया है. सभी नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने आवंटित इकाईयो मे शिविरो के आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाये कराने हेतु निर्देशित किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा जनपदवासियो से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा वृद्धजनो का शिविरों में  स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित कराने एवं निःशुल्क जॉच एवं दवायें प्राप्त कराते हुये शिविर का सफल आयोजन में सहयोग करें.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *