चित्रकूट जिला प्रशासन की लापरवाही से महोत्सव में बिस्फोट से चार छात्रों की मौत

चित्रकूट:  चित्रकूट में आयोजित हो रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में अब तक चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वालों में चारों छात्र थे. इन सब में चित्रकूट जिला प्रशासन की घोर लापरवाही नजऱ आ रही है. धमाका इतना भयानक था कि शवों के चिथड़े उड़ गए तथा एक छात्र उछलकर दूसरी मंजिल पर जा गिरा. जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आतिशबाजी कम्पनी के मालिक समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है तथा पूंछताछ के लिए भी कुछ लोगों को बुलाया गया है.

इतनी संवेदनशील ज़गह पर कैसे पहुंचे छात्र?
इतने बड़े हादसे में सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि आख़िर इतनी संवेदनशील ज़गह पर छात्र कैसे पहुंच गए. जहां इस तरीके के विस्फोटक रखे हुए थे. इन सब में सीधा जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिलती है. ऐसी ज़गह पर कुछ भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. चारों छात्र महोत्सव देखने के लिए आये थे तथा साइकल चलाते हुए उस ज़गह पर पहुंचे जहां विस्फोटक रखा हुआ था. ऐसे में यह प्रश्न भी उठता है कि किसी सुरक्षाकर्मी ने वहां जाने से रोका क्यों नहीं?

कर्वी के रहने वाले हैं चारों छात्र
देर शाम चारों छात्रों के शवों की शिनाख्त हो गयी है. चारों छात्र कर्वी के रहने वाले हैं. मृतकों की हुई पहचान में कर्वी के मिशन चौराहा निवासी प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, विद्या नगर निवासी यश पुत्र विश्वप्रताप, पारस पुत्र कंसराज व मोहित पुत्र मुकेश के रूप में हुई है. यह चारों छात्र साईकल से महोत्सव देखने के लिए आये थे तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आतिशबाजी कम्पनी के मालिक समेत 15 के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ADG की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. जो कि इस मामले की जांच करेगी. जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिस आतिशबाजी कंपनी को इसका ठेका मिला था उसके मालिक एवं 15 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. प्रशासन ने पूंछतांछ के लिए भी कुछ लोगों को बुलाया था.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *