रानीलक्ष्मीबाई सभागार में हुआ किसान दिवस का आयोजन, सुनी समस्याएं

जालौन: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसान दिवस में किसानों की समस्या एवं सुझावों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया.

बैठक में उपस्थित कृषकों द्वारा विद्युत विभाग, नहर विभाग, नलकूप विभाग, फसल बीमा एवं अन्य से सम्बन्धित समस्यायें बतायी गयी जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही कर ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं निस्तारण से शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया. जिला उद्यान अधिकारी द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी द्वारा जनपद में बाढ़ एवं अत्यधिक बारिश के कारण फसलों को हुई क्षति का 15 दिवस के अन्दर सर्वे कराने, रबी सीजन हेतु खाद एवं बीज की ससमय पर्याप्त व्यवस्था करने, जनपद की गौशालाओं को ठीक कराने, नहरों के संचालन हेतु रोस्टर समय से जारी करने, खराब पड़े नलकूपों को ससमय सही कराने, विधुत आपूर्ति की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए. 

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता बेतवा नहर प्रखण्ड प्रथम एवं द्वितीय, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम एवं द्वितीय, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, सहायक अभियन्ता जल निगम, जिला प्रबन्धक फसल बीमा कम्पनी सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बलराम सिंह लम्बरदार, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डा० द्विजेन्द्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश राजपूत, जिला प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *