मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने ई-ऑफिस प्रणाली का किया शुभारंभ

जालौन: यूपी सीएम योगी की कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग और जवाबदेह प्रशासन बनाने के लिए लगातार बल दिया जा रहा है। उसी क्रम में जनपद जालौन में कलक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों में ई ऑफिस प्रणाली विधिवत संचालित की जा रही है. मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दूबे द्वारा आज ई ऑफिस प्रणाली का कलेक्ट्रेट परिसर में शुभारंभ किया. ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था से त्वरित व पारदर्शी ढंग से काम होगा, इस व्यवस्था के माध्यम से कार्यप्रणाली, सरलीकृत, पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेही होगी. इसके अलावा यह कागज रहित होगी, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ इससे त्वरित निर्णय लेने में भी सहायता मिलेगी, कार्यालय समय की बचत होगी. 

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस दिशा में में ई डी एम एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा किए प्रयास सराहनीय है. कलेक्ट्रेट हेतु ईडीएम को ईएमडी मैनेजर नामित किया है. ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा ऑफिस सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी कर्मचारियों ने कम समय मे ही प्रशिक्षण लेकर इसकी शुरुआत में अपनी अहम भूमिका निभाई है. ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों की आठ फ़ाइल एडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी के पास अनुमोदन हेतु प्रेषित की गई , जिन सभी फाइलों पर मंडलायुक्त की उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अनुमोदन ई आफिस प्रणाली के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा कि एनआईसी द्वारा विकसित कि ई ऑफिस प्रणाली को प्रदेश में सचिवालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालय में चलाया जा रहा है, इस प्रणाली के अंतर्गत सभी फाइलों की स्कैनिंग करके सूचीबद्ध किया जाएगा, किसी फाइल संबंधी पत्राचार, संचालन, निस्तारण करने के लिए एक पटल से दूसरे पटल पर आसानी से प्रेषित किया जा सकेगा. जल्द ही विकास भवन समेत सभी कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू होगी.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, ई डिस्टिक मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *