पुलिस भर्ती परीक्षा व अन्य कार्यक्रमों को लेकर डीआईजी झांसी का जालौन दौरा

जालौन: आगामी 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी ने जनपद जालौन के मुख्यालय उरई का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के साथ-साथ आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की. दरअसल आपको बता दें कि ज़िले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कई सेंटर बनाये गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन चौकन्ना है कि किसी भी प्रकार से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके बाद उन्होंने बिभिन्न विषयों को लेकर सभागार कक्ष में सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक भी की.

विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर किया पैदल मार्च
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी ने उरई में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, निर्वाचन कार्यालय व थाना कोतवाली उरई के औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर, थाना कार्यालय, CCTNS कार्यालय, IGRS कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष आदि का बख़ूबी निरीक्षण किया तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए नगर उरई के मुख्य मार्गों, बाज़ार आदि भीड़भाड़ वाले इलाकों का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये.

आगामी पुलिस भर्ती व लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक
डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी ने पुलिस भर्ती को लेकर एसपी इरज राजा के साथ सभागार में प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. नैथानी ने निर्देशित किया कि ज़िले में कई ज़गह भर्ती परीक्षा को लेकर सेंटर बनाये गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखना होगा तथा यह भी ध्यान रखना होगा परीक्षा नकलविहीन हो. डीआईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया. 

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *