आंधी में ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकराई चित्रकूट एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

चित्रकूट: बीती रात आए चक्रवाती तूफान की वजह से चित्रकूट में भरतकूप-शिवरामपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया. इसी दौरान लखनऊ से जबलपुर जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर पड़े इस पेड़ से टकरा गई. हालांकि आंधी की वजह से ट्रेन पहले ही धीमी रफ्तार में थी और चालक ने भी समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया लेकिन पेड़ इंजन में फंस गया जिस वजह से इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण रेलवे ट्रैक पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा.

लखनऊ से जबलपुर जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 15205 डाउन गुरूवार को बांदा की ओर से देर रात रवाना हुई थी. रात करीब ड़ेढ बजे चक्रवाती तूफान के दौरान भरतकूप से रेलवे स्टेशन से शिवरामपुर की ओर करीब एक किमी. की दूरी पर भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ ट्रैक पर गिर गया. कुछ ही देर में चित्रकूट एक्सप्रेस भरतकूप स्टेशन से गुजरकर शिवरामपुर की ओर निकली. आंधी में धूल की वजह से चालक को ट्रैक भी साफ नजर नहीं आ रहा था. ट्रेन की रफ्तार भी काफी धीमी थी. चालक ओमप्रकाश व गार्ड लाल सिंह चंदेल ट्रेन लेकर जा रहे थे. ट्रैक पर पड़ा पेड़ नजर आने पर चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. इसके पहले ही पेड़ इंजन से टकराया गया. जिससे इंजन का कैटल गार्ड, पाइप, ब्रेक सिस्टम टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई.

इंजन के पेड़ से टकराने पर जोरदार झटका लगा और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन करीब पांच घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही. इसके बाद बांदा से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को तड़के करीब पांच बजे भरतकूप स्टेशन रवाना किया गया.

About अमन गुप्ता

View all posts by अमन गुप्ता →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *