छतरपुर: बुंदेलखंड के छतरपुर में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो उसे उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. सीता साहू नाम की यह पीड़िता अपनी 15 दिन की दुधमुंही बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही है. मामला सामने आने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला से बात कर हर संभव मदद करने और ससुराल वालों को समझाने का आश्वासन दिया है.
पीड़िता की पहले से एक 6 साल की बेटी है. इस बार फिर जब उसे बेटी हुई तो ससुराल वालों ने उसे नवजात बच्ची समेत घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस बेटी के जन्म से पहले उसके ससुराल वालों ने भ्रूण परीक्षण कराकर उसका एक 8 महीने का गर्भ भी गिरवा दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसे एक अलग कमरे में रखा जाता था और प्रताड़ित किया जाता था. पीड़िता का कहना है कि वह एक साल से मदद के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं की गई. मीडिया के सामने पीड़िता ने रो-रो कर अपनी पूरी आप बीती सुनाई है.
पीड़िता ने ससुराल पक्ष में अपने ससुर मनिक लाल साहू, जेठ जगदीश साहू, देवर महेंद्र साहू और पति पुष्पेंद्र साहू और अपनी सास पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.