जालौन: सोमवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल गुढ़ा न्यामतपुर विकासखंड जालौन में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जालौन श्रीमती प्रीति राजपूत और सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री नितिन मित्तल द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
ये रहे विजेता
खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है और खेलों का भी उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई का. वहीं कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है इसलिए खेल-कूंद बहुत ज़रूरी है. बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों वर्गों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मी कबड्डी खो खो, सुलेख ,लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजन किया गया. 100 मी दौड़ जूनियर वर्ग बालक में धर्मेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय औरखी और बालिका वर्ग में अंजुल उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा प्रथम स्थान पर रही.
प्राथमिक वर्ग 100 मीटर में बालक वर्ग में प्रत्यक्ष प्राथमिक विद्यालय गुढ़ा और बालिका वर्ग में दीक्षा कन्या प्राथमिक विद्यालय उरगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राथमिक में ही 50 मीटर बालक वर्ग में प्रदीप कंपोजिट धंतोली और बालिका वर्ग में नीलम प्राथमिक विद्यालय अकोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार कबड्डी में जूनियर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राथमिक स्तर बालक की कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय भदवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुलेख प्राथमिक वर्ग में सत्यम प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा जूनियर वर्ग में काजल कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय औरखी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने बांटे प्रमाण पत्र
प्रतियोगिता के पश्चात बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण श्री पुनीत मित्तल प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जालौन के द्वारा किया गया. बाल कीड़ा प्रतियोगिता में विद्यासागर मिश्र अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नरेश निरंजन, राकेश निरंजन ,अखिलेश कुमार रजक , बृजेंद्र दूरवार, विकासखंड की एआरपी टीम से वेद प्रकाश ,प्रदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार ,अमित गुप्ता ,संदीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे. प्रतियोगिताओं का संचालन करने में बलवान पाल, अरविंद श्रीवास्तव, सौरभ खरे,गोविंद दीक्षित ,मनीष कुमार ने विशेष भूमिका निभाई. बाल कीड़ा प्रतियोगिता में संजीव सोनकिया, अजय कुमार ,अखिलेश निरंजन, किरण वर्मा ,सुबोध सिंह, मनीष समाधिया,राजेंद्र सिंह ,नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार,सुनील कुमार ,भावेश, सरोज,गजेंद्र निरंजन ,अरुण मिश्र, अनिल सिंह,मधुलता गुप्ता , शैलेन्द्र निरंजन ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक संसाधन केंद्र से नीरज शर्मा ,जगमोहन ,आलोक,अंकित , संदीप ,परमानंद,सईद ,हरनाथ,रामकुमार, जगदीश ,अरविंद सिंह सेंगर ने विशेष सहयोग प्रदान किया.
प्रीति राजपूत ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत ने आए हुए समस्त शिक्षक ,शिक्षिका, संकुल शिक्षकों ,समस्त संगठनों के पदाधिकारी ,सेठ वीरेंद्र पब्लिक स्कूल परिवार का आभार व्यक्त किया विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिनांक 21 और 22 नवंबर को प्रतिभाग करेंगे.