जालौन में सुझाव के लिए भाजपा का पत्र पेटिका अभियान शुरू, गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

जालौन: भारतीय जनता पार्टी जालौन द्वारा पत्र पेटिका अभियान चलाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लगभग सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने तो अपने काफ़ी कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जालौन द्वारा पत्र पेटिका अभियान चलाया जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इस अभियान में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों से सुझाव लेंगे. उन्हीं सुझावों को भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में जोड़ेगी. केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भानुप्रताप वर्मा का कहना कि इन सुझावों के माध्यम से हम अपने ऊपर और बेहतर तरीके से कार्य करेंगे. जिससे कि आने वाले समय में भारत विकसित राष्ट्र बन सके.

आज से शुरू हुआ पत्र पेटिका अभियान
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 3 मार्च से हो रही है. पत्र पेटिका अभियान 15 मार्च को समापन होगा. इस अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति से जुड़ना है चाहे वो गांव का हो या शहर का व्यक्ति. उन्होंने कहा कि पत्र पेटिका अभियान की खास बात है कि इसमें हर व्यक्ति को सुझाव देने की पूर्ण आजादी है यानि कोई भी इसमें अपना सुझाव दे सकता है. सुझाव देने के बाद उन पर मंथन होगा और उन सुझावों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा. भाजपा का उद्देश्य हर गांव तक पहुंचना है.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवा, बुजुर्ग, महिला सभी के सुझावों को बारीकी से समझा जाएगा और जो भी सुझाव देश के हित में सबसे बढ़िया होगा उसका पूर्ण रूप से यह कोशिश रहेगी कि पूरा हो. भानु ने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो भी वादे किए गए थे उन्हें पूर्ण किया गया है. और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इसके साथ ही मोदी विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी इन संकल्पों को पूरा कर रहे हैं.

About आदित्य हृदय

आदित्य हृदय नवोदित पत्रकार हैं. सामाजिक मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं.

View all posts by आदित्य हृदय →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *