सोशल मीडिया पर इन दिनों बुंदेली में व्लॉगिंग करती बिन्नू छाई हुई हैं. बिन्नू खेत पर जाती हैं तो उसका वीडियो बना देती हैं. घर में अलाव ताप रहीं हों तो उसका वीडियो बना देती हैं. इसी बीच आस- पास के लोगों से बात भी करती हैं. उनके बुंदेली में ब्लॉगिंग करने का अंदाज़ तो बहुत ही निराला है. वीडियो के माध्यम से बुदेलखंड क्षेत्र और वहां की बोली को सोशल मीडिया से लोगों तक पहुंचाने का उनका ये तरीक़ा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई बुंदेलखंड से ताल्लुक रखने वाले बाहर रह रहे लोग उनके वीडियोज़ पर कमेंट करके बताते हैं कि उन्हें ऐसा एहसास होता है कि वे अपने क्षेत्र में ही हैं.
बिन्नू रानी की उम्र क़रीब 12 साल की होगी और वे छतरपुर ज़िले के पहाड़गांव से आती हैं. बिन्नू का इंस्टाग्राम चैनल है @binnuraniji. इस पर उनके क़रीब 70 हज़ार फॉलोअर्स हैं. वे इसके अलावा यूट्यूब पर भी हैं. बिन्नू के अधिकतर वीडियो ‘हैलो गाइस’ से शुरु होते हैं. वही हैलो गाइस जिसे सोशल मीडिया के दौर में वीडियोज की शुरुआत में किया जाने वाले अभिवादन का सबसे बेसिक और ज़रूरी तरीक़ा माना गया है. कई बार वो राम-राम भी कहती नज़र आती हैं. इसके बाद शुरू होती है उनके ट्रैक्टर, भैंस और कई चीजों के बारे में बातें. इसी बीच उनमें जुड़ते जाते हैं कई बार उनके गांव के ही कुछ लोग, जो कुछ-कुछ बोलते हैं. अभी एक वीडियो में बिन्नू चूल्हे पर अंडा करी बना रही हैं और उन्हें धुंआ परेशान कर रहा है.
View this post on Instagram
कुल जमा बात ये है कि बिन्नू जैसे क्रिएटर बिना किसी फैंसी सेटअप के मशहूर हो रहे हैं जो नए जमाने के डिजिटल क्रिएटर्स के लिए एक सीख है. साथ ही बिन्नू बुंदेली बोली की मिठास को लोगों तक पहुंचा रही हैं इसके लिए वे धन्यवाद की भी पात्र हैं.. बिन्नू रानी के वीडियोज आपको कैसे लगते हैं हमें भी कमेंट करके बताइएगा.