बांदा | उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा ज़िले में केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा कल्याण व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा में बुंदेलखंड की पानी की समस्या को लेकर कहा कि मोदी सरकार में इसे खत्म करने दिशा में बहुत काम किया गया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले यहां ट्रेन से पानी भेजते रहे हैं. अब हर घर नल योजना से घर-घर पानी भेज रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव करहल से चुनाव हार रहे हैं इसलिए उनके चेहरे पर घबराहट है. वे पसीना छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अपने चाचा के लिए कुर्सी नहीं छोड़ पाए तो बाक़ी लोगों के लिए क्या छोड़ेंगे?
अनुराग ठाकुर बुंदेलखंड की सभी 19 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी फिर से ये सभी सीटें जीतेगी. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने यहां बांदा शहर में बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के पक्ष में वोट की अपील की और रोड शो में हिस्सा लिया. इसके बाद महोखर, मूंगुस गांवों से होते हुए तिंदवारी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रत्याशी रामकेश निषाद के लिए प्रचार किया.